उत्तर प्रदेश की पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले एक शख्स का गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी वाराणसी का रहना वाला है और वह देश विरोधी संगठन से जुड़कर भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को नुकसान पहुंचाने की नीयत से काम कर रहा था। आरोपी के बारे में जानकारी मिली थी कि यह व्यक्ति देश की आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी जरूरी जानकारियां पाकिस्तानी नंबर्स पर शेयर कर रहा है। इसके अलावा, यूपी एटीएस ने देश के खिलाफ काम करने वाले और पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले एक और शख़्स मो. हारून को भी गिरफ्तार किया है।