केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि अगले दो वर्षों के भीतर हमारे देश के राष्ट्रीय राजमार्गों का इंफ्रास्ट्रक्चर अमेरिका के बराबर हो जाएगा. झारखंड के दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री ने रांची के ओटीसी ग्राउंड में सौगातों की बौछार करते हुए कहा कि इस साल दिसंबर तक हमारी लॉजिस्टिक लागत 16% से घटकर 9% रह जाएगी, जिससे निर्यात बढ़ेगा और व्यापार बढ़ेगा. नतीजतन रोजगार बढ़ेगा और समृद्ध एवं आत्मनिर्भर भारत का निर्माण होगा, इसका मुझे पूरा भरोसा है.