झारखंड की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है. शुक्रवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीमों ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक बड़े मामले में पूर्व विधायक अंबा प्रसाद और उनके पिता, पूर्व मंत्री योगेंद्र साव से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की.
यह कार्रवाई R.K.T.C. नाम की कोल ट्रांसपोर्टिंग कंपनी में हुए कथित घोटाले और आर्थिक गड़बड़ियों को लेकर की गई है. जांच एजेंसी को शक है कि इस कंपनी के जरिए अवैध रूप से पैसे की हेराफेरी की गई है.