दिल्ली हाई कोर्ट में इन दिनों देश की दो आयुर्वेदिक दिग्गज कंपनियों के बीच च्यवनप्राश को लेकर छिड़ी कानूनी जंग सुर्खियों में है। कोर्ट ने एक अहम अंतरिम आदेश जारी करते हुए पतंजलि आयुर्वेद को निर्देश दिया है कि वह डाबर च्यवनप्राश के खिलाफ कोई भी "अपमानजनक" या नकारात्मक विज्ञापन न प्रकाशित करे और न ही प्रसारित।