फिल्मों की पाइरेसी एक बड़ी समस्या है और यह एक बड़ा अपराध भी है. इसके खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए, हैदराबाद साइबर क्राइम पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो अवैध रूप से नई रिलीज हुई फिल्मों को रिकॉर्ड करके पाइरेसी वेबसाइट्स को बेच रहा था.
कौन है किरण कुमार, जिसनें फिल्मों की पायरेटेड कॉपी बेची
किरण कुमार नाम के इस आरोपी की पहचान पेशे से एसी तकनीशियन के तौर पर हुई है. माना जाता है कि अकेले 2024 में भारतीय फिल्म उद्योग को 3,700 करोड़ का बड़ा नुकसान पहुंचाने के पीछे किरण कुमार का हाथ है.