Know your world in 60 words - Read News in just 1 minute
हॉट टोपिक
Select the content to hear the Audio

Added on : 2023-08-22 09:16:07

 

राजेश बादल 

मध्यप्रदेश में एक आदिवासी के चेहरे पर सत्ताधारी दल के स्थानीय नेता के पेशाब करने की घटना पर बवाल शांत भी नही हुआ था कि छतरपुर ज़िले से एक पत्रकार के सिर पर पेशाब करने का शर्मनाक वाकया सामने आ गया । इस मामले का आरोपी सत्ताधारी दल का नेता नही, बल्कि एक पुलिस अफसर है । डिजिटल मीडिया के इस पत्रकार के साथ थाने में मारपीट की गई। हिरासत में ही इस क्रूर और अमानवीय वारदात को अंजाम दिया गया ।पुलिस अधिकारी ने पत्रकार के ब्राह्मण होने पर अपमानजनक जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल भी किया। पत्रकार के साथ इस बरताव की ख़बर भी न मिलती ,यदि उसकी बहन ने मामले का खुलासा न किया होता । अफ़सोस कि स्थानीय, प्रादेशिक और राष्ट्रीय पत्रकार बिरादरी उस पत्रकार के समर्थन में सामने नहीं आई ।  

दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि पत्रकार पर लूट के अपराध का आरोप है । यह आरोप हास्यास्पद है। पत्रकारों के लिए शिवराज सरकार का अब यही आरोप बचा था । जो पत्रकार सरकार की खुशामद नही करते , उन्हें हर तरीक़े से प्रताड़ित करना सरकारी नीति बन गई है।पर, एकबारगी मान भी लिया जाए कि पत्रकार ने लूट की या कोई गंभीर अपराध किया तो प्राथमिक जांच के बाद आरोप पंजीबद्ध करके मामला अदालत में ले जाना चाहिए था । सजा देने का अधिकार न्यायालय का है । मगर इस मामले में तो पुलिस ने वह सजा दे दी,जो अदालत भी कभी नहीं देती । यदि पत्रकार ने हत्या जैसा जघन्य अपराध भी किया होता तो, भी कोई अदालत हिरासत में रात भर पिटाई करने का आदेश नही देती और न ही वह किसी पुलिस अधिकारी को यह आदेश देती कि आरोपी के सिर पर पेशाब की जाए । पुलिस अफसर यहीं नहीं रुकता। वह पत्रकार को धमकी देता है कि अगर किसी को भी यह जानकारी दी गई तो उसकी जान नहीं बचेगी । 

छतरपुर की यह घटना शिवराज सरकार के माथे पर कलंक का टीका है। बीते बीस वर्षों में पत्रकारों को सताए जाने की अनगिनत वारदातें हुईं हैं। लेकिन, किसी भी मामले में इतनी सख़्त कार्रवाई नहीं हुई कि वह पुलिस -प्रशासन के लिए नज़ीर बन जाती। इसी छतरपुर में तैंतालीस साल पहले पत्रकारों के उत्पीड़न का एक मामला राष्ट्रीय अख़बारों में महीनों तक छाया रहा था। उन दिनों अर्जुन सिंह मुख्यमंत्री थे। विधानसभा में लगभग सात घंटे बहस हुई थी। उस बहस का मोर्चा बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुंदर लाल पटवा तथा कैलाश जोशी ने संभाला था। अर्जुन सिंह को विधानसभा में न्यायिक जाँच आयोग का गठन करने का ऐलान करना पड़ा। इस आयोग ने साल भर सुनवाई के बाद अपनी रिपोर्ट में सरकार और प्रशासन को लताड़ लगाईं थी। इसके अलावा प्रेस कौंसिल ऑफ़ इंडिया ने भी सुओमोटो ( अपनी ओर से ) जाँच दल भेजा। इस दल ने भी अपनी रपट में सरकार और प्रशासन को दोषी ठहराया था।भारत की आज़ादी के बाद यह पहला ( और संभवतया अंतिम भी ) मामला है ,जिसमें किसी ज्यूडिशियल इन्क्वायरी कमीशन ने पत्रकारों के उत्पीड़न के लिए सरकार और प्रशासन को ज़िम्मेदार ठहराया था। अफ़सोस ! उन्हीं पूर्व मुख्यमंत्री सुंदर लाल पटवा के घोषित शिष्य शिवराज सिंह चौहान की हुकूमत में पत्रकारों पर ज़ुल्म ढाए जा रहे हैं।छतरपुर ज़िले में ही खजुराहो फोटो कांड भी हुआ था। इसमें भी पत्रकारों के दमन की शिकायतें मिली थीं। जाँच हुई तो पत्रकार निर्दोष पाए गए। इस ज़िले की पत्रकारिता का नाम राष्ट्रीय स्तर पर बड़े सम्मान के साथ लिया जाता रहा है। खेद है कि अब उसी ज़िले में पत्रकार के सिर पर पेशाब करके एक पुलिस अधिकारी ने समूचे पत्रकार जगत को करारा तमाचा मारा है। यदि इतने अपमान के बाद भी पत्रकार चुप रहे तो हर शहर से ऐसी ही ख़बरें मिलने लगेंगीं और तब हाथों से तोते उड़ चुके होंगे ।

आज की बात

हेडलाइंस

अच्छी खबर

शर्मनाक

भारत

दुनिया