गुजरात की दो सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं। बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने एक-एक सीट पर जीत दर्ज की है। विसावदर में आम आदमी पार्टी के गोपाल इटालिया ने बीजेपी के उम्मीदवार को करीब 17581 वोटों से हराया। वहीं, कड़ी विधानसभा सीट पर बीजेपी के राजेंद्र चावड़ा कांग्रेस के उम्मीदवार को 38904 वोटों से हराया।