तमिलनाडु के शिवकाशी जिले में मौजूद एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट का मामला सामने आया है। यहां शिवकाशी में एक पटाखा निर्माण फैक्ट्री में मंगलवार को अचानक धमाका हो गया। इस हादसे में दो महिलाओं समेत कम से कम पांच मजदूरों की मौत हो गई है। पुलिस ने घटना की जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक धमाके की आवाज काफी तेज थे। वहीं आग लगने की वजह से आसमान में धुएं का गुबार देखा गया।