केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2026 से दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा साल में दो बार आयोजित करने के मानदंडों को मंजूरी दी है. परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने इस बात की जानकारी दी.
हालांकि फरवरी में होने वाले पहले चरण की परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य होगा. अधिकारियों ने कहा कि मई में होने वाला दूसरा चरण उन छात्रों के लिए वैकल्पिक होगा जो अपना प्रदर्शन सुधारना चाहते हैं.