पश्चिम बंगाल की कानून-व्यवस्था की तुलना रेड लाइट एरिया से करने को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार फंस गए हैं. कोलकाता पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
मजूमदार ने कथित तौर पर राज्य की कानून व्यवस्था की तुलना उत्तरी कोलकाता के रेड लाइट एरिया से की थी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोनागाछी की एक सेक्स वर्कर की शिकायत के बाद रविवार को बड़टोला पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई. शिकायत में मजूमदार पर सोनागाछी की सेक्स वर्करों की स्थिति की तुलना राज्य की कानून व्यवस्था से करके उनका अपमान करने का भी आरोप लगाया गया है.