गुजरात में कदी और विसावदर उपचुनाव में कांग्रेस का फिर सफाया हो गया है. पार्टी दोनों में से किसी भी सीट पर जीत हासिल नहीं कर पाई है. चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद राज्यसभा सांसद शक्तिसिंह गोहिल ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है.
उन्होंने चुनाव में हार का हवाला देते हुए नैतिक जिम्मेदारी ली और अपने पद से इस्तीफा दे दिया. जब तक किसी को यह जिम्मेदारी नहीं सौंपी जाती, तब तक प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी शैलेश परमार को सौंपी गई है.