उत्तराखंड के 25 साल के इतिहास में पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत नारायण दत्त तिवारी के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ही ऐसे मुख्यमंत्री बने हैं, जो लगातार चार साल से सीएम बने हुए हैं. हालांकि सीएम पुष्कर सिंह धामी का ये कार्यकाल दो सरकारों का है. चार जुलाई 2021 को पहली बार पुष्कर सिंह धामी ने सीएम पद की शपथ थी. वहीं दूसरी सरकार के कार्यालय में उनके तीन साल पूरे हो चुके हैं.
अपने चार साल के कार्यकाल में सीएम धामी ने कई ऐसे बड़े फैसले लिए, जिनकी चर्चा देश भर में हुई. उनमें से कुछ फैसले तो ऐसे थे, जिन्होंने सीएम पुष्कर सिंह धामी की पहचान एक नेशनल लीडर के रूप में बनाई. आज ईटीवी भारत उन्हीं फैसलों के बारे में आपको विस्तार से बताएगा.