मणिपुर में हालात सुधरने के साथ ही राज्य सरकार ने दो साल पहले शुरू हुई जातीय हिंसा से विस्थापित हुए लोगों के पुनर्वास की प्रक्रिया शुरू कर दी है. मुख्य सचिव प्रशांत कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि यह पुनर्वास तीन चरणों – जुलाई, अक्टूबर और दिसंबर – में पूरा किया जाएगा और लक्ष्य है कि दिसंबर 2025 तक अधिकतर लोगों को पुनः बसाया जाए.
57,000 से अधिक विस्थापितों के लिए 300 राहत शिविर
सरकार ने इंफाल घाटी और पहाड़ी क्षेत्रों में 300 से अधिक राहत शिविर बनाए हैं, जिनमें अब तक करीब 57,000 पुरुष, महिलाएं और बच्चे शरण ले चुके हैं. शुरुआत में यह संख्या 62,000 से भी अधिक थी.