लोकसभा चुनाव करीब है और सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों एक दूसरे पर जमकर वार पलटवार कर रहे है। जहां इन दलों में उम्मीदवारों के की लिस्ट जारी करने की होड लगी है वहीं चुनावी नारे भी तैयार हो रहे हैं। इस काम में बाजपा ने अब तक विपक्षी दलों को पीछे छोड रखा है। नामुमकिन अ मुमकिन है के नारे के बाद अब प्रधानमंत्री मोदी ने एक नारा दिया है।

पीएम मोदीने ट्वीट कर लिखा है कि आज हर भारतीय कह रहा है मैं भी चौकीदार। उन्होंने अपने ट्वीट में एक वीडियो शेयर करते हुए लीखा है कि आपका चौकीदार स्थिर खडा होकर देश की सेवा कर रहा है। लेकिन, मैं अकेला नहीं हूं। हर वो श्ख्स जो भ्रष्टाचार , गंदगी, समाजिक हुराईयों के खिलाफ लडा रहा है वो चौकीदार है। हर वो शख्स जो देश के विकास के लिए काम कर रहा है वो चौकिदार है।

 

" />
Know your world in 60 words - Read News in just 1 minute
हॉट टोपिक
Select the content to hear the Audio

Added on : 2019-03-16 10:59:19

लोकसभा चुनाव करीब है और सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों एक दूसरे पर जमकर वार पलटवार कर रहे है। जहां इन दलों में उम्मीदवारों के की लिस्ट जारी करने की होड लगी है वहीं चुनावी नारे भी तैयार हो रहे हैं। इस काम में बाजपा ने अब तक विपक्षी दलों को पीछे छोड रखा है। नामुमकिन अ मुमकिन है के नारे के बाद अब प्रधानमंत्री मोदी ने एक नारा दिया है।

पीएम मोदीने ट्वीट कर लिखा है कि आज हर भारतीय कह रहा है मैं भी चौकीदार। उन्होंने अपने ट्वीट में एक वीडियो शेयर करते हुए लीखा है कि आपका चौकीदार स्थिर खडा होकर देश की सेवा कर रहा है। लेकिन, मैं अकेला नहीं हूं। हर वो श्ख्स जो भ्रष्टाचार , गंदगी, समाजिक हुराईयों के खिलाफ लडा रहा है वो चौकीदार है। हर वो शख्स जो देश के विकास के लिए काम कर रहा है वो चौकिदार है।

 

लोकसभा चुनाव करीब है और सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों एक दूसरे पर जमकर वार पलटवार कर रहे है। जहां इन दलों में उम्मीदवारों के की लिस्ट जारी करने की होड लगी है वहीं चुनावी नारे भी तैयार हो रहे हैं। इस काम में बाजपा ने अब तक विपक्षी दलों को पीछे छोड रखा है। नामुमकिन अ मुमकिन है के नारे के बाद अब प्रधानमंत्री मोदी ने एक नारा दिया है।

पीएम मोदीने ट्वीट कर लिखा है कि आज हर भारतीय कह रहा है मैं भी चौकीदार। उन्होंने अपने ट्वीट में एक वीडियो शेयर करते हुए लीखा है कि आपका चौकीदार स्थिर खडा होकर देश की सेवा कर रहा है। लेकिन, मैं अकेला नहीं हूं। हर वो श्ख्स जो भ्रष्टाचार , गंदगी, समाजिक हुराईयों के खिलाफ लडा रहा है वो चौकीदार है। हर वो शख्स जो देश के विकास के लिए काम कर रहा है वो चौकिदार है।

 

आज की बात

हेडलाइंस

अच्छी खबर

शर्मनाक

भारत

दुनिया