गुजरात के अहमदाबाद में चंडोला इलाके में मंगलवार को पुलिस ने दूसरे चरण का अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया. 2.5 लाख वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में तोड़फोड़ शुरू की गई. संयुक्त पुलिस आयुक्त (सीपी) शरद सिंघल ने कहा कि पहले चरण में लगभग 1.5 लाख वर्ग किलोमीटर अवैध अतिक्रमण हटाया गया. उन्होंने कहा कि जनता सहयोग कर रही है.
सिंघल ने एएनआई को बताया, "पहले चरण में नगर निगम द्वारा चंडोला में लगभग 1.5 लाख वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को साफ किया गया था और हमने कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए उचित व्यवस्था की थी. दूसरा चरण आज से शुरू हो गया है और पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है. वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और जनता भी हमारा सहयोग कर रही है."