महाराष्ट्र में मंगलवार को महायुति सरकार ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया, जिसके अंतर्गत एनसीपी (अजित गुट) के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने मंत्री पद की शपथ ली. उन्हें एनसीपी (अजित गुट) के कोटे से धनंजय मुंडे के स्थान पर मंत्री बनाया गया है. बता दें, 77 वर्षीय भुजबल महाराष्ट्र की राजनीति में ओबीसी समुदाय का एक महत्वपूर्ण चेहरा हैं, और पूर्व में कैबिनेट मंत्री और उपमुख्यमंत्री जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं.