मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र और कई उत्तर भारतीय राज्यों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की तरफ से बताया गया है कि मानसून उत्तर प्रदेश और राजस्थान के अधिकतर हिस्सों तक पहुंच चुका है। ऐसे में इन इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। बारिश को लेकर इन सभी राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, राजधानी दिल्ली में भी हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।