अमेरिका भी अब ईरान-इजरायल संघर्ष में सामने से उतर चुका है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार सुबह (भारतीय समय) अपने सोशल साइट पर बताया कि अमेरिका ने ईरान के तीन न्यूक्लियर ठिकानों पर बमबारी की है. इस हमले के बाद उन्होंने कहा कि अब शांति का समय है. इस हमले के कुछ देर अपने संबोधन में उन्होंने ईरान को चेतावनी भी दी है.
ट्रंप ने ईरान को कहा कि अगर "जल्दी शांति नहीं हुई" तो अमेरिका और निशाने साधेगा. यह बयान ट्रंप ने अपने पहले राष्ट्रीय संबोधन में दिया, जिसमें उन्होंने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमले की पुष्टि की. इस हमले से अमेरिका इजरायल के युद्ध में शामिल हो गया है, जिससे मध्य पूर्व में तनाव और बढ़ गया है.