पुलवामा हमले पर भारत की जवाबी एयर स्ट्राइक कर्रवाई के बाद से पाकिस्तान में बौखलाहट का माहौल है। आज सुबह पाक का एफ-16 विमान नौशरा सेक्टर में घुसा और लौटने के क्रम में बम गिराए। जम्मु-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में दाखिल एफ-16 को भारत ने जाते हेए मार गिराया। भारतीय वायुसेना के जवाबी प्रहार से यह एफ-16 3 किलोमीटर पाकिस्तानी क्षेत्र लाम वैली में गिरा। अब तक मिली जानकारी के अनुसार विमान से पैराशूट का प्रयोग होते देखा गया है, लेकिन पायलट की स्थिति को लेकर स्पष्ट नहीं है।

 

" />
Know your world in 60 words - Read News in just 1 minute
हॉट टोपिक
Select the content to hear the Audio

Added on : 2019-02-27 12:42:41

पुलवामा हमले पर भारत की जवाबी एयर स्ट्राइक कर्रवाई के बाद से पाकिस्तान में बौखलाहट का माहौल है। आज सुबह पाक का एफ-16 विमान नौशरा सेक्टर में घुसा और लौटने के क्रम में बम गिराए। जम्मु-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में दाखिल एफ-16 को भारत ने जाते हेए मार गिराया। भारतीय वायुसेना के जवाबी प्रहार से यह एफ-16 3 किलोमीटर पाकिस्तानी क्षेत्र लाम वैली में गिरा। अब तक मिली जानकारी के अनुसार विमान से पैराशूट का प्रयोग होते देखा गया है, लेकिन पायलट की स्थिति को लेकर स्पष्ट नहीं है।

 

पुलवामा हमले पर भारत की जवाबी एयर स्ट्राइक कर्रवाई के बाद से पाकिस्तान में बौखलाहट का माहौल है। आज सुबह पाक का एफ-16 विमान नौशरा सेक्टर में घुसा और लौटने के क्रम में बम गिराए। जम्मु-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में दाखिल एफ-16 को भारत ने जाते हेए मार गिराया। भारतीय वायुसेना के जवाबी प्रहार से यह एफ-16 3 किलोमीटर पाकिस्तानी क्षेत्र लाम वैली में गिरा। अब तक मिली जानकारी के अनुसार विमान से पैराशूट का प्रयोग होते देखा गया है, लेकिन पायलट की स्थिति को लेकर स्पष्ट नहीं है।

 

आज की बात

हेडलाइंस

अच्छी खबर

शर्मनाक

भारत

दुनिया