आतंकवाद को फंडिंग करने के आरोपी अलगावादी जमात-ए-इस्लामी पर सरकार ने बडी कार्रवाई की है. इस पर प्रतिबंध लगाने के बाद अब तक संगठन के 350 सदस्य गिरफ्तार किए जा चुके है. वही इसके 60 से अधिक बैंक खातों को भी सीज किया गया है. इसके अलावा जांच में जमात-ए-इस्लामी की कुल संपत्ती 4500 करोड रूपये से अधिक की आंकी गई है. बता दे कि जम्मु-कश्मीर में सगठन के 400 स्कूलों, 350 मस्जिदों और 1 हजार मदरसे चलते है.
आतंकवाद को फंडिंग करने के आरोपी अलगावादी जमात-ए-इस्लामी पर सरकार ने बडी कार्रवाई की है. इस पर प्रतिबंध लगाने के बाद अब तक संगठन के 350 सदस्य गिरफ्तार किए जा चुके है. वही इसके 60 से अधिक बैंक खातों को भी सीज किया गया है. इसके अलावा जांच में जमात-ए-इस्लामी की कुल संपत्ती 4500 करोड रूपये से अधिक की आंकी गई है. बता दे कि जम्मु-कश्मीर में सगठन के 400 स्कूलों, 350 मस्जिदों और 1 हजार मदरसे चलते है.