छत्तीसगढ़ में 12 मई की सुबह गमों और दुखों के पहाड़ टूटने के साथ शुरू हुई. राजधानी रायपुर के खरोरा में एक ट्रेलर और मालवाहक गाड़ी के बीच टक्कर हुई. इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई. 14 लोग इस दुखद हादसे में घायल हो गए. रायपुर के एसएसपी ने जानकारी दी कि कुल 35 लोग शादी समारोह में शामिल होने के बाद मालवाहक वाहन से लौट रहे थे. तभी एक ट्रेलर ने मालवाहक वाहन को टक्कर मार दी. इसमें कुल 13 लोगों की जान चली गई.