केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ पहुंचे. अमित शाह ने नया रायपुर सेक्टर 2 में नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी और सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री परिसर का शिलान्यास किया. अमित शाह ने एनएफएसयू रायपुर के स्थाई परिसर का भी उद्घाटन किया.
''मानसून में माओवादियों को नहीं लेने देंगे चैन'': केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि बारिश के मौसम में भी पूरे बस्तर में एंटी नक्सल ऑपरेशन जारी रहेगा. अमित शाह ने साफ किया कि हम मानसून के दौरान किसी भी तरह की ढिलाई नक्सलियों को नहीं देंगे. अमित शाह के बयान से ये साफ हो गया है कि केंद्र और राज्य सरकार दोनों हर हाल में तय समय सीमा 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद के सफाए को लेकर प्रतिबद्ध है और उसी दिशा में काम कर रही है.