नीट-यूजी पेपर लीक मामले में पटना के एम्स के चार छात्रों को गिरफ्तार करने के बाद अब सीबीआई की यह जांच रांची के रिम्स अस्पताल में हो रही है. सीबीआई को रिम्स अस्पताल सॉल्वर गैंग में शामिल लोगों की सूचना मिली थी, जिसके बाद सीबीआई ने रिम्स की फर्स्ट ईयर साल 2023 बैच की छात्रा पर अपना शिकंजा कसा है.




280.jpg)
394.jpg)
274.jpg)
338.jpg)
521.jpg)
571.jpg)

3.jpg)
3.jpg)
5.jpg)




