नेपाल के पर्यटन मंत्री का हेलीकॉप्टर क्रैश, सभी 6 यात्रियों की मौत| नेपाल के गृह सचिव ने बताया, "नेपाल के पर्यटन मंत्री को ले जा रहा हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है..." नागरिक उड्डयन अथॉरिटी ने पुष्टि की है कि पर्यटन मंत्री रबिन्द्र अधिकारी सहित चॉपर में सवार सभी छह यात्रियों की मौत हो गई है|