केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि उनकी नकारात्मकता और निराशावादी राजनीति के कारण अब देश की जनता उन्हें गंभीरता से नहीं लेती है. गोयल का यह बयान उस ट्वीट की प्रतिक्रिया में आया है, जिसमें राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि मोदी सरकार अमेरिका की टैरिफ डेडलाइन के आगे झुक जाएगी.
पीयूष गोयल ने शनिवार को बेंगलुरु में एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में कहा, राहुल गांधी, उनके सहयोगी और उनकी पार्टी केवल नकारात्मकता फैलाने का काम करते हैं. वे भारत के लोगों का विश्वास खो चुके हैं, जो उन्हें बार-बार चुनावों में खारिज कर चुके हैं. आज तक वे देश के विकास के लिए कोई सकारात्मक एजेंडा सामने नहीं ला सके हैं