Know your world in 60 words - Read News in just 1 minute
हॉट टोपिक
Select the content to hear the Audio

Added on : 2019-03-28 13:27:25

लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज से चुनाव प्रचार का आगाज किया. पीएम मोदी ने आज (गुरुवार को) इसके तहत मेरठ में पहली रैली की. उनके साथ यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी मौजूद रहे. पीएम मोदी ने इस दौरान खचाखच भरे मैदान के मंच से कहा कि जिसे भी 2019 का जनाधार देखना हो, वे ये जनसैलाब देखें.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा की....
(1)देश के लोग मन बना चुके हैं, देश में एक बार फिर मोदी सरकार बनने जा रही है।
(2)5 वर्ष जब मैंने आप सभी से आशीर्वाद मांगा था तो आपने भरपूर प्यार दिया था, मैंने कहा था आपके प्यार को मैं ब्याज सहित लौटाऊंगा और जो काम किया है, उसका हिसाब दूंगा और साथ में दूसरों का हिसाब भी लूंगा।
(3)आप सब जानते हैं कि चौकीदार कभी नाइंसाफी नहीं करता है। इसलिए हिसाब होगा, सबका हिसाब होगा और बारी-बारी से होगा।
(4)एक तरफ दमदार चौकीदार है तो दूसरी तरफ दागदारों की भरमार है।
(5)देश पहली बार ऐसी निर्णायक सरकार देख रहा है जो अपनी संकल्प को सिद्ध करना जानती है। जमीन हो, आसमान हो या फिर अंतरिक्ष, सर्जिकल स्ट्राइकल का साहस आपकी इस चौकीदार की सरकार ने दिखाया है।
(6)जब दिल्ली में इन महामिलावटी लोगों की सरकार थी, तो आए दिन देश के अलग-अलग कोने में बम धमाके होते थे। ये आतंकियों की भी जात और पहचान देखते थे और उसी आधार पर पहचान करते थे कि इसे बचाना है या सजा देनी है।
(7)26 फरवरी को हमारी सेना ने जो एयर स्ट्राइक किया था अगर उसमें कोई चूक होती तो ये लोग मेरा इस्तीफा मांगते, पुतला जलाते।
(8)मैं 130 करोड़ देशवासियों से पूछना चाहता हूं कि हमें सबूत चाहिए या सपूत चाहिए। जो सबूत मांगते हैं वो सपूत को ललकारते हैं।
(9)महामिलावटियों के राज में बेटियों को इंसाफ मिलता था क्या? इनकी सरकार में गुंडे और बदमास बेलगाम थे कि नहीं ? क्या इनकी सरकार में देश सुरक्षित रह सकता है? जब से यूपी में योगी जी की सरकार आई है तब से गुंडे बदमाशों में भय बना हुआ है।
(10)जिस पार्टी के नेताओं को जेल भेजने के लिए बहन जी ने जीवन के दो दशक लगा दिए, अब उसी पार्टी के लोगों से बहन जी ने हाथ मिला लिया।
(11)मैं किसी तरह का बोझ नहीं रखता, क्योंकि मेरे पास अपना कुछ नहीं, जो कुछ है वो देश का दिया है। चिंता तो उसको होती है जो खोने से डरता है, जिन्हें वंश और विरासत का सोचना है।
(12)ये लोग भारत को हमेशा कमजोर बनाकर रखना चाहते हैं। मैं इनसे जानना चाहता हूं कि किसके इशारे पर, किसको फायदा पहुंचाने के लिए आप लोग ऐसा ढुलमुल रवैया अपनाते रहे।
 

लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज से चुनाव प्रचार का आगाज किया. पीएम मोदी ने आज (गुरुवार को) इसके तहत मेरठ में पहली रैली की. उनके साथ यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी मौजूद रहे. पीएम मोदी ने इस दौरान खचाखच भरे मैदान के मंच से कहा कि जिसे भी 2019 का जनाधार देखना हो, वे ये जनसैलाब देखें.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा की....
(1)देश के लोग मन बना चुके हैं, देश में एक बार फिर मोदी सरकार बनने जा रही है।
(2)5 वर्ष जब मैंने आप सभी से आशीर्वाद मांगा था तो आपने भरपूर प्यार दिया था, मैंने कहा था आपके प्यार को मैं ब्याज सहित लौटाऊंगा और जो काम किया है, उसका हिसाब दूंगा और साथ में दूसरों का हिसाब भी लूंगा।
(3)आप सब जानते हैं कि चौकीदार कभी नाइंसाफी नहीं करता है। इसलिए हिसाब होगा, सबका हिसाब होगा और बारी-बारी से होगा।
(4)एक तरफ दमदार चौकीदार है तो दूसरी तरफ दागदारों की भरमार है।
(5)देश पहली बार ऐसी निर्णायक सरकार देख रहा है जो अपनी संकल्प को सिद्ध करना जानती है। जमीन हो, आसमान हो या फिर अंतरिक्ष, सर्जिकल स्ट्राइकल का साहस आपकी इस चौकीदार की सरकार ने दिखाया है।
(6)जब दिल्ली में इन महामिलावटी लोगों की सरकार थी, तो आए दिन देश के अलग-अलग कोने में बम धमाके होते थे। ये आतंकियों की भी जात और पहचान देखते थे और उसी आधार पर पहचान करते थे कि इसे बचाना है या सजा देनी है।
(7)26 फरवरी को हमारी सेना ने जो एयर स्ट्राइक किया था अगर उसमें कोई चूक होती तो ये लोग मेरा इस्तीफा मांगते, पुतला जलाते।
(8)मैं 130 करोड़ देशवासियों से पूछना चाहता हूं कि हमें सबूत चाहिए या सपूत चाहिए। जो सबूत मांगते हैं वो सपूत को ललकारते हैं।
(9)महामिलावटियों के राज में बेटियों को इंसाफ मिलता था क्या? इनकी सरकार में गुंडे और बदमास बेलगाम थे कि नहीं ? क्या इनकी सरकार में देश सुरक्षित रह सकता है? जब से यूपी में योगी जी की सरकार आई है तब से गुंडे बदमाशों में भय बना हुआ है।
(10)जिस पार्टी के नेताओं को जेल भेजने के लिए बहन जी ने जीवन के दो दशक लगा दिए, अब उसी पार्टी के लोगों से बहन जी ने हाथ मिला लिया।
(11)मैं किसी तरह का बोझ नहीं रखता, क्योंकि मेरे पास अपना कुछ नहीं, जो कुछ है वो देश का दिया है। चिंता तो उसको होती है जो खोने से डरता है, जिन्हें वंश और विरासत का सोचना है।
(12)ये लोग भारत को हमेशा कमजोर बनाकर रखना चाहते हैं। मैं इनसे जानना चाहता हूं कि किसके इशारे पर, किसको फायदा पहुंचाने के लिए आप लोग ऐसा ढुलमुल रवैया अपनाते रहे।
 

आज की बात

हेडलाइंस

अच्छी खबर

शर्मनाक

भारत

दुनिया