Know your world in 60 words - Read News in just 1 minute
हॉट टोपिक
Select the content to hear the Audio

Added on : 2019-02-23 15:51:09

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री मोदी टोंक पहुंच चुके हैं, जहां वह एक विशाल रैली को संबोधित कर रहे हैं. टोंक में पीएम मोदी के साथ मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ भी मौजूद हैं. माना जा रहा है कि इस रैली के माध्यम से पीएम मोदी राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान का आगाज करेंगे. पीएम मोदी टोंक के बाद 26 फरवरी को चूरू में चुनावी सभा करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के अन्य हिस्सों में कश्मीरियों पर हमले की खबर पर कहा कि कश्मीरी बच्चों के साथ हिंदुस्तान के किसी कोने में क्या हुआ, क्या नहीं हुआ, मुद्दा यह नहीं है. इस देश में ऐसा होना नहीं चाहिए. कश्मीर का बच्चा-बच्चा आतंकवाद से पीड़ित है. वह आतंकवाद को खत्म करने के लिए हमारे साथ आने के लिए तैयार है, हमें उसको साथ रखना है. अमरनाथ की यात्रा में हजारों श्रद्धालुओं का जो ख्याल रखता है तो वो कश्मीर का बच्चा है. अमरनाथ में लोगों को गोलियां लगी तब कश्मीर के नौजवान उनके लिए खड़े हुए उन्हें अपना खून दिया. जिस तरह से देश के अन्य हिस्सों से लोग शहीद होते हैं ऐसे ही कश्मीर के लोग भी आतंकवाद से लड़ते हुए शहीद होते हैं. चंद लोग अगर ऐसा करते हैं तो वो भारत तेरे टुकड़े का नारा लगाने वालों को आशिर्वाद देने वालों को मजबूत करते हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा पुलवामा हमले के बाद आपने देखा है कि कैसे एक-एक कर पाकिस्तान का हिसाब लिया जा रहा है. हमारी सरकार के फैसले से वहां हड़कंप मचा है. देश में अलगाववाद को हवा देने वालों पर सख्त कार्रवाई हो रही है और होती रहेगी. उन्होंने कहा कि यह नई नीति और नई रीति वाला भारत है. मैं देश के आक्रोश से भरी हुई जनता से आग्रह करना चाहता हूं. सेना को हमने पूरी तरह खुली छूट दे दी है. इन दिनों सोशल मीडिया पर वीर रस की बाढ़ आई है, लेकिन हमारी लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ है, मानवता के दुश्मनों के खिलाफ है, हमारी लड़ाई कश्मीर के लिए है, कश्मीरियों के खिलाफ नहीं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री मोदी टोंक पहुंच चुके हैं, जहां वह एक विशाल रैली को संबोधित कर रहे हैं. टोंक में पीएम मोदी के साथ मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ भी मौजूद हैं. माना जा रहा है कि इस रैली के माध्यम से पीएम मोदी राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान का आगाज करेंगे. पीएम मोदी टोंक के बाद 26 फरवरी को चूरू में चुनावी सभा करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के अन्य हिस्सों में कश्मीरियों पर हमले की खबर पर कहा कि कश्मीरी बच्चों के साथ हिंदुस्तान के किसी कोने में क्या हुआ, क्या नहीं हुआ, मुद्दा यह नहीं है. इस देश में ऐसा होना नहीं चाहिए. कश्मीर का बच्चा-बच्चा आतंकवाद से पीड़ित है. वह आतंकवाद को खत्म करने के लिए हमारे साथ आने के लिए तैयार है, हमें उसको साथ रखना है. अमरनाथ की यात्रा में हजारों श्रद्धालुओं का जो ख्याल रखता है तो वो कश्मीर का बच्चा है. अमरनाथ में लोगों को गोलियां लगी तब कश्मीर के नौजवान उनके लिए खड़े हुए उन्हें अपना खून दिया. जिस तरह से देश के अन्य हिस्सों से लोग शहीद होते हैं ऐसे ही कश्मीर के लोग भी आतंकवाद से लड़ते हुए शहीद होते हैं. चंद लोग अगर ऐसा करते हैं तो वो भारत तेरे टुकड़े का नारा लगाने वालों को आशिर्वाद देने वालों को मजबूत करते हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा पुलवामा हमले के बाद आपने देखा है कि कैसे एक-एक कर पाकिस्तान का हिसाब लिया जा रहा है. हमारी सरकार के फैसले से वहां हड़कंप मचा है. देश में अलगाववाद को हवा देने वालों पर सख्त कार्रवाई हो रही है और होती रहेगी. उन्होंने कहा कि यह नई नीति और नई रीति वाला भारत है. मैं देश के आक्रोश से भरी हुई जनता से आग्रह करना चाहता हूं. सेना को हमने पूरी तरह खुली छूट दे दी है. इन दिनों सोशल मीडिया पर वीर रस की बाढ़ आई है, लेकिन हमारी लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ है, मानवता के दुश्मनों के खिलाफ है, हमारी लड़ाई कश्मीर के लिए है, कश्मीरियों के खिलाफ नहीं.

आज की बात

हेडलाइंस

अच्छी खबर

शर्मनाक

भारत

दुनिया