सुप्रीम कोर्ट प्रशासन ने अभूतपूर्व कदम उठाते हुए राष्ट्रीय राजधानी में कृष्ण मेनन मार्ग स्थित देश के मुख्य न्यायाधीश के सरकारी आवास को खाली कराने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा है.
सुप्रीम कोर्ट प्रशासन ने कहा है कि वर्तमान में पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ तय अवधि से अधिक समय से यहां रह रहे हैं. नवंबर 2022 से नवंबर 2024 के बीच 50वें सीजेआई के रूप में कार्य करने वाले जस्टिस चंद्रचूड़ वर्तमान में पद छोड़ने के लगभग आठ महीने बाद भी सीजेआई के आधिकारिक आवास में रह रहे हैं.