कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है. अंग्रेजी अखबार के एक कॉलम में थरूर ने पीएम मोदी को उनकी ऊर्जा, गतिशीलता और वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधत्व करने की इच्छाशक्ति की वजह से भारत के लिए 'प्राइमरी एसेट' (प्रमुख संपत्ति) बताया है. इसको लेकर कांग्रेस में सियासी हलचल तेज हो गई है. वहीं थरूर को लेकर राजनीतिक हलकों में अटकलें तेज हो गई हैं.