मौसम विभाग ने शनिवार के लिए बिहार सहित कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। असम, मेघायल और उत्तरी बंगाल में रेड अलर्ट जारी किया है। इन जगहों पर तूफान और अत्यंत भारी बारिश का अलर्ट है। वहीं, बारिश और तूफान को लेकर बिहार और अरुणाचल प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, दिल्ली में हल्की बारिश होने के आसार हैं। जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश सहित देश के पूर्वी राज्यों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि, देश के पश्चिमी हिस्सों में मौसम सामान्य रहने के आसार हैं।