पंजाब के लुधियाना वेस्ट सीट पर हुए उपचुनाव को जीतकर विधायक पद की शपथ लेने वाले विधायक संजीव अरोड़ा ने राज्यसभा सदस्य के तौर पर अपना इस्तीफा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को सौंप दिया है. नवनिर्वाचित विधायक संजीव अरोड़ा ने उपराष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान कहा कि उन्होंने सकारात्मकता और विकास के लिए लुधियाना वेस्ट सीट पर उपचुनाव लड़ा था.
उन्होंने कहा कि वह लुधियाना में असली बदलाव चाहते हैं. यह पंजाब में हमारी बड़ी जीत है. इस बार हमें पहले से ज्यादा वोट मिले हैं. विधायक संजीव अरोड़ा के इस्तीफे के बाद राज्यसभा की एक सीट खाली हो गई है, जिसके चलते अब सबकी निगाहें इस बात पर होंगी कि आम आदमी पार्टी (AAP) किसे राज्यसभा भेजती है.