पश्चिम बंगाल के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 'फेस रिकॉग्निशन सिस्टम' शुरू कर दिया गया है. महिला, बाल एवं समाज कल्याण विभाग ने मंगलवार एक जुलाई से इस तकनीक को अनिवार्य कर दिया है. अब से केंद्र पर आने पर सिर्फ नाम या आधार नंबर ही नहीं बताना होगा, बल्कि भोजन पाने के लिए चेहरे की फोटो भी मिलानी होगी. दरअसल, कई मामलों में शिकायतें मिल रही थीं कि आंगनबाड़ी केंद्रों में मिलने वाला पौष्टिक भोजन उपभोक्ताओं तक नहीं पहुंच रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि पारदर्शिता लाने के लिए यह कदम उठाया गया है.