सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को महाराष्ट्र में आगामी स्थानीय निकाय चुनावों की पृष्ठभूमि में शिवसेना और शिवसेना (UBT) के बीच 'धनुष और तीर' चुनाव चिह्न के आवंटन पर विवाद से संबंधित मामले की 14 जुलाई को जांच करने पर सहमति जताई.
यह मामला न्यायमूर्ति एम एम सुंदरेश और न्यायमूर्ति के विनोद चंद्रन की पीठ के समक्ष लाया गया. शिवसेना (UBT) की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता देवदत्त कामत ने तत्काल सुनवाई का अनुरोध किया.