गुजरात हाई कोर्ट ने एक वरिष्ठ वकील द्वारा सुनवाई में वर्चुअल तरीके से भाग लेने के दौरान बीयर के गिलास से घूंट लेते और फोन पर बात करते हुए आचरण के कोर्ट ने मंगलवार को स्वत: संज्ञान ले लिया. साथ ही हाई कोर्ट ने उक्त वकीली के खिलाफ अवमाननाक की कार्यवाही शुरू कर दी है.
जस्टिस ए.एस. सुपेहिया और जस्टिस आर.टी. वच्छानी की खंडपीठ ने कहा कि वकील भास्कर तन्ना के आचरण की वजह से उनकी वरिष्ठ वकील की पदवी को वापस ले लेना चाहिए. हालांकि हाई कोर्ट ने मामले की सुनवाई के बाद आगे की कार्रवाई करने का फैसला लिया.