धर्मांतरण गैंग के सरगना अब्दुल रहमान की कस्टडी रिमांड खत्म होने पर कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस ने आरोपी अब्दुल रहमान की कस्टडी रिमांड की फिर अर्जी दी. इस पर कोर्ट ने आरोपी की तीन दिन रिमांड बढ़ा दी है. आगरा पुलिस ने कस्टडी रिमांड के लिए तर्क दिया, कि आरोपी से कई दस्तावेज बरामद किए जाने हैं. इसके साथ ही जेल गए 13 आरोपियों ने पूछताछ में जो बातें बताईं हैं. उन सभी के बारे में अब्दुल रहमान से पूछताछ की जाएगी.