भारतीय डाक विभाग ने 1 सितंबर से रजिस्ट्री (रजिस्टर्ड पोस्ट) सेवा को बंद करने और इसे स्पीड पोस्ट में मर्ज करने का फैसला किया है. इसका मतलब है कि 1 सितंबर से रजिस्टर्ड पोस्ट को स्पीड पोस्ट की तरह ही भेजा और ट्रैक किया जाएगा. डाक विभाग का कहना है कि इस बदलाव से डिलीवरी सर्विस बेहतर होगी, ट्रैकिंग मजबूत होगी और ग्राहकों को ज्यादा सुविधा मिलेगी.