विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने एक और बड़ा ऐलान कर दिया है. जिसके तहत अब आशा और ममता कार्यकर्ताओं के मानदेय राशि में बढ़ोतरी की गई है. ये जानकारी सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है.
सीएम ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी: नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि नवंबर 2005 में सरकार बनने के बाद से हम लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए बड़े पैमाने पर काम किया है. ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में आशा और ममता कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.