Know your world in 60 words - Read News in just 1 minute
हॉट टोपिक
Select the content to hear the Audio

Added on : 2019-02-16 17:03:14

राहुल गांधी केंद्र की मोदी सरकार की कई योजनाओ को लेकर आये दिन हमला करते रहते है। लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर राहुल प्रदेश के दौरे पर आए। राहुल ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है। विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं। यहां कृषक सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल ने पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया। राहुल ने यहां विशाल आदिवासी कृषक अधिकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी ने अनिल अंबानी को 45 हजार करोड़ रुपए दिए लेकिन देश के किसान को साढ़े 3 रुपए दिए। मोदी जी किसानों को दिन के 17 रुपए देने की योजना लेकर आए और बजट के दौरान उनके मंत्री टेबल ठोकते नहीं थक रहे थे। कांग्रेस अध्यक्ष ने वादा किया कि केंद्र में हमारी सरकार बनी तो कांग्रेस मिनिमन इनकम की गारंटी देगी। उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि टाटा प्लांट में आपकी जमीन आप से ली गई थी और उस पर 10 साल से कोई काम नहीं हुआ, आपने अपनी जमीन वापस करने की मांग की थी। हमने इसे वापस देने का वादा किया था। हमने वादा पूरा किया। राहुल ने कहा कि देश का ये पहला प्रदेश है जिसने किसानों को उनकी जमीन वापस दिलाई। जल, जंगल और जमीन पर हक आपका है। आपका जल, आपकी जमीन और आपका जंगल। जो जंगल में उपज होती है उसका फायदा आपको मिलना चाहिए। कार्यक्रम में टाटा इस्पात संयंत्र के लिए अधिग्रहित भूमि के प्रभावित 1707 किसानों को अधिग्रहित 4359 एकड़ भूमि के दस्तावेज सौंपे गए।

राहुल गांधी केंद्र की मोदी सरकार की कई योजनाओ को लेकर आये दिन हमला करते रहते है। लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर राहुल प्रदेश के दौरे पर आए। राहुल ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है। विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं। यहां कृषक सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल ने पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया। राहुल ने यहां विशाल आदिवासी कृषक अधिकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी ने अनिल अंबानी को 45 हजार करोड़ रुपए दिए लेकिन देश के किसान को साढ़े 3 रुपए दिए। मोदी जी किसानों को दिन के 17 रुपए देने की योजना लेकर आए और बजट के दौरान उनके मंत्री टेबल ठोकते नहीं थक रहे थे। कांग्रेस अध्यक्ष ने वादा किया कि केंद्र में हमारी सरकार बनी तो कांग्रेस मिनिमन इनकम की गारंटी देगी। उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि टाटा प्लांट में आपकी जमीन आप से ली गई थी और उस पर 10 साल से कोई काम नहीं हुआ, आपने अपनी जमीन वापस करने की मांग की थी। हमने इसे वापस देने का वादा किया था। हमने वादा पूरा किया। राहुल ने कहा कि देश का ये पहला प्रदेश है जिसने किसानों को उनकी जमीन वापस दिलाई। जल, जंगल और जमीन पर हक आपका है। आपका जल, आपकी जमीन और आपका जंगल। जो जंगल में उपज होती है उसका फायदा आपको मिलना चाहिए। कार्यक्रम में टाटा इस्पात संयंत्र के लिए अधिग्रहित भूमि के प्रभावित 1707 किसानों को अधिग्रहित 4359 एकड़ भूमि के दस्तावेज सौंपे गए।

आज की बात

हेडलाइंस

अच्छी खबर

शर्मनाक

भारत

दुनिया