केरल की रहने वाली नर्स निमिषा प्रिया को यमन में मौत की सजा सुनाई जा चुकी है। निमिषा पर एक यमनी नागरिक की हत्या का आरोप है। यमन के राष्ट्रपति रशद अल-अलीमी निमिषा को दी गई मौत की सजा पर अपनी मुहर लगा चुके हैं। निमिषा प्रिया को 16 जुलाई को फांसी दी जाएगी। निमिषा को बचाने की कोशिश हर स्तर पर की जा रही है। इस क्रम में केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर केरल की एक नर्स निमिषा प्रिया की जान बचाने के लिए तत्काल हस्तक्षेप करने का आग्रह किया।