आज सावन महीने का पहला सोमवार है. पहले सोमवार पर सुबह से मंदिरों में जलाभिषेक के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई है. देशभर के मंदिरों को खास तौर पर सजाया गया है. गाजा की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने कहा है कि इजरायली हमलों में 40 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं, इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम के लिए वार्ता रुक गई है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि यूक्रेन को रूसी आक्रमण से लड़ने में मदद करने के लिए पैट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम भेजेगा, वहीं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ उनके संबंध खराब हो रहे हैं.