मशहूर अधिवक्ता उज्जवल निकम को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राज्यसभा के लिए नामित किया है. इस नियुक्ति को निकम ने अपने लिए गर्व और जिम्मेदारी का क्षण बताया. वह आज राज्यसभा सांसद नियुक्त होने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे.
उज्ज्वल निकम ने अपनी नियुक्ति की जानकारी मिलने के बारे में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें फोन किया. पीएम ने मजाकिया अंदाज में पूछा, “मैं मराठी में बोलूं या हिंदी में?” इस पर निकम हंस पड़े. पीएम ने मराठी में बताया कि राष्ट्रपति उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी देना चाहती हैं. आप देश की दृष्टि से इस ज़िम्मेदारी को अच्छे ढंग से निभा पाएंगे."