अहमदाबाद में एयर इंडिया का जो विमान हादसे का शिकार हुआ, उसके इंजन में कोई खराबी नहीं थी. एयर इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) कैम्पबेल विल्सन ने बताया कि एयर इंडिया विमान दुर्घटना पर वायु यान दुर्घटना अन्वेषण ब्यूरो (एएआईबी) की प्रारंभिक रिपोर्ट में विमान या इंजन में कोई टेक्नीकल या रखरखाव संबंधी समस्या नहीं पायी गयी है. इसके साथ ही पायलटों ने उड़ान से पहले वो सारे टेस्ट पास किये थे, जो जरूरी होते हैं.