राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पिछले तीन वर्षों में अपने उद्देश्यों की प्राप्ति में बड़ी कामयाबी हासिल की है. इस दौरान (2022 से) एनआईए के 78 मामलों में फैसले सुनाए गए. इसमें एजेंसी ने 97.43 फीसदी की प्रभावशाली सजा दर हासिल की है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मंगलवार को लोकसभा में लिखित प्रश्नों के जवाब में ये जानकारी दी.
अपने जवाब में राय ने खुलासा किया कि पिछले तीन वर्षों में (2022 से) 78 एनआईए मामलों में निर्णय दिए गए हैं. इसमें एजेंसी ने 97.43 फीसदी की प्रभावशाली सजा दर हासिल की है. एनआईए ने 30 जून 2025 तक जांच के लिए कुल 677 मामले दर्ज किए. वहीं, जांच एजेसी में खाली पड़े पदों की भी जानकारी दी.