केंद्रीय सरकार ने मंगलवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के विशेष महानिदेशक संजय सिंघल को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का नया महानिदेशक नियुक्त किया है. एसएसबी भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन एक सशस्त्र बल है, जो भारत की नेपाल और भूटान के साथ लगी सीमा की सुरक्षा करता है.
इस नियुक्ति को कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने मंजूरी दी है. संजय सिंघल 1993 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी हैं और वर्तमान में बीएसएफ के विशेष महानिदेशक के पद पर कार्यरत हैं. वह 1 सितंबर 2025 से एसएसबी के महानिदेशक के रूप में कार्यभार संभालेंगे. उनकी नियुक्ति 31 दिसंबर 2028 तक या आदेश जारी होने तक जारी रहेगी, जो भी पहले हो.