तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी एमएलसी कलवकुंतला कविता ने कथित रूप से अपने पिता और बीआरएस प्रमुख के. चंद्रशेखर राव को पत्र लिखा है. उसके लिखे पत्र ने राज्य में राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है. यह पत्र गुरुवार को सामने आया. तेलंगाना के हनुमाकोंडा जिले के एल्काथुर्थी में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की रजत जयंती बैठक के कई सप्ताह बाद यह पत्र सामने आया है, जिसमें इस बैठक की चर्चा की गयी है.