केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को ऑपरेशन महादेव में मारे गए तीन आतंकवादियों के नाम बताए. तीनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के सदस्य थे. उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकी सुलेमान, अफगान और जिबरान जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में सीधे तौर पर शामिल थे.
मानसून सत्र के दौरान लोकसभा में बोलते हुए शाह ने कहा, "कल के ऑपरेशन में तीनों आतंकवादी - सुलेमान, अफगान और जिबरान - मारे गए." उन्होंने संसद को आगे बताया कि "जो लोग उन्हें खाना पहुंचाते थे, उन्हें पहले ही हिरासत में ले लिया गया था. जब इन आतंकवादियों के शव श्रीनगर लाए गए, तो हमारी एजेंसियों ने हिरासत में रखे गए लोगों से उनकी पहचान करवाई."