गुजरात और पंजाब में संपन्न विधानसभा उपचुनाव में सकारात्मक चुनाव परिणाम आने के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल गुजरात के दौरे पर जाएंगे. आज शाम केजरीवाल दिल्ली से अहमदाबाद के लिए रवाना होंगे और दो और तीन जुलाई को गुजरात दौरे पर रहेंगे. बुधवार यानि कल अरविंद केजरीवाल गुजरात जोड़ो सदस्यता अभियान की अहमदाबाद से शुरुआत करेंगे. अरविंद केजरीवाल का विसावदर सीट पर आप प्रत्याशी गोपाल इटालिया की जीत के बाद यह गुजरात दौरा है. गुजरात जोड़ो सदस्यता अभियान की अहमदाबाद से शुरुआत होगी उसके बाद पूरे गुजरात में यह अभियान शुरुआत होगा. केजरीवाल 3 जुलाई को अहमदाबाद में संगठन मीटिंग में भी शामिल होंगे.